महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं के चयन में कन्नौद मैं पदस्थ सहायक जेल अधीक्षक गिरजा शंकर दुबे का चयन
जेल महानिदेशक प्रशस्ति चिन्ह 2020 हेतु चयन किए जाने पर अधीनस्थ जेल कर्मियों ने दी शुभकामनाएं
---------------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
मध्यप्रदेश शासन जेल विभाग के आदेश अनुसार जेल कर्मियों को प्रशासनिक सराहनीय कार्य हेतु महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं का प्रशस्ति चिन्ह देने का प्रावधान किया गया है अनुक्रम में जैल मुख्यालय के परिपत्र क्रमांक दिनांक 29 मार्च 2019 द्वारा जेल कर्मियों के लिए प्रशस्ति चिन्ह हेतु प्रस्ताव मांगे गए थे प्रदेश की जेलों, जेल प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान भोपाल तथा जेल मुख्यालय से प्राप्त जेल कर्मियों के साईंटेशन की राज्य स्तरीय छानबीन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं के चयन में कन्नौद मैं पदस्थ गिरजा शंकर दुबे सहायक जेल अधीक्षक सब जेल कन्नौद का जेल महानिदेशक प्रशस्ति चिन्ह 2020 हेतु नामांकित किए जाने पर जेल विभाग के अशोक जैन प्र.आ., आरक्षक शंकर सिंह, सत्येंद्र तोमर, अमर पांडे, सुश्री वर्षा ठाकुर, सुश्री रानू निवारे, सुश्री प्रमिला धार्वे, सुरेश डाबी राकेश नंदाने, ने शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ