बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी चालक गंभीर रूप से घायल


कुसमानिया हरणगांव मार्ग के भिलाई गांव का मामला

-----------------------------------

     समाचार लाइव न्यूज 

        अनिल उपाध्याय 

             खातेगांव 

कुसमानिया -हरणगांव मार्ग पर भिलाई गांव के पास सोमवार शाम को बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया! 108 पर तैनात पायलट कमल किशोर पटेल ईएमटी अर्जुन परिहार ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को कुसमानिया गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां घायल का इलाज चल रहा है!


बताया जाता है कि हरणगांव थाना क्षेत्र के ग्राम उतावली का अमर सिंह पिता माधव जाती बारेला उम्र 20 वर्ष अपने गांव से बाइक पर सवार होकर कुसमानिया हाट बाजार जा रहा था !उसी दौरान भिलाई गांव के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना में युवक अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया

जिससे अमर सिंह को सिर पर गंभीर चोट आई जिसकी सूचना मिलते ही कन्नौद 108 मौके पर पहुंची जिसमें पायलट कमल किशोर पटेल ईएमटी अर्जुन परिहार ने प्राथमिक उपचार देते हुए पीएससी कुसमानिया छोड़ा जहां घायल का इलाज चल रहा हे!