पुरोनी गांव मे स्कूल के पास हाथ में छुरा लेकर पत्नी को धमकाते आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में,
----------------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
खातेगांव हरणगांव मार्ग पर पुरोनी सरकारी स्कूल के पास
एक पति हाथ में छुरा लिए उसकी पत्नी को धमका रहा था! पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को घेराबंदी कर अपराध क्रमांक 513 /2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाने लाई जहा युवक से पूछताछ की गई,
खातेगांव पुलिस थाना पर पदस्थ के एल राठौर ने बताया कि मैं थाना खातेगांव पर उनि के पद पर पदस्थ हूँ दिनांक 18.10.2020 को ग्राम तिकवाड़ा में अपराध विवेचना के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पुरोनी में स्कूल के पास किशोर नाम का व्यक्ति हाथ में छुरा लिये उसकी पत्नि के साथ झगड़ा कर रहा है तभी मुखबिर की सूचना पर विश्ववास कर ग्राम तिकवाड़ा से हमराह आरक्षक 269 अरुण आर्य के रवाना होकर ग्राम पुरोनी
सरकारी स्कूल के पास पहुंचा जहां पर देखा कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर मौके पर उपस्थित पंचान तुलसा बाई पति किशोर उईके जाति गोंड उम्र 30 वर्ष नि0 ग्राम पुरोनी एवं
श्रीराम नरें पिता गब्बूलाल नर्रे जाति गोंड उग्र 40 वर्ष नि0 ग्राम पुरोनी के समक्ष पकड़ा जिसके दाहिने हाथ में एक धारदार स्टील का छुरा मिला जिसे पुलिस कब्जे में लिया बाद उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछते उसने अपना नाम किशोर उईके पिता प्रहलाद उईके जाति गोंड उम्र 35 वर्ष नि0 ग्राम पुरोनी का बताया उक्त व्यक्ति से छुरा रखने का वैद्य लायसेंस का पुछते नही होना बताया छुरे की फल की लंबाई 8 इंच,फल की चौडाई 1.5 इंच, व फल धारदार आगे से नुकीला मुठ की लंबाई 5 इंच, कुल लंबाई 13 इंच
कीमती लगभग 100 रूपये का है। उक्त आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 25 आर्स एक्ट के तहत दंडनीय पाया जाने से उपरोक्त पंचानो के समक्ष मुताबिक जप्ती पंचनामा के छुरा जप्त किया गया। पंचो
व आरोपी की हस्ताक्षरित जप्ती चिठ छुरे पर चस्पा की गई तथा उक्त आरोपी को उपरोक्त पंचानो के समक्ष विधिवत गिर० किया गया। वापसी पर अपराध सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया।
0 टिप्पणियाँ