आज अल्पसुबह से एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की टीम द्वारा पुन्य रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया
संवाददाता (राहुल जाट)
जिसमें काफी मशक्कत के बाद सफलता हासिल हुई चार युवकों में से तीन की मृतबॉडी प्राप्त हो चुकी थी चौथे युवक कि आज सुबह से खोजबीन करने के बाद काफी मशक्कत गोताखोरों की टीम द्वारा लगातार सर्चिंग की गई एवं पॉइंट बनाकर गोताखोरों द्वारा मोटर बोर्ड के माध्यम से सर्चिंग में चौथे युवक का शव लगभग 8:00 बजे के समथिंग महेंद्र राजपूत का मिला एसडीआरएफ की टीम और होमगार्ड की टीम लगातार कड़ी मेहनत और प्रयास से सफलता हासिल की।
एसडीआरएफ एवं होमगार्ड कंपनी कमांडेंट प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया की चौथे युवक की बॉडी भी लगभग 8:00 बजे के करीब गोताखोर टीम एवं मोटर बोट के माध्यम से ढूंढ निकाली है
0 टिप्पणियाँ