नवरात्रि के पहले दिन देवास माता टेकरी पर उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ दिखा आस्था का सैलाब
------------------------------
देवास ब्यूरो चीफ आनंद ठाकुर
देवास..शारदीय नवरात्रि के पहले ही दिन देवास की माता टेकरी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। कोरोना के डर को पछाड़ते हुए श्रद्धालुओं ने आस्था के चलते माता टेकरी पर अपनी हाजिरी लगाई। कोई घुटनों के बल चल कर आया तो कोई जय माता दी कहते हुए। टेकरी के दोनों मार्ग पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही देखी गई। बड़ी मां तुलजा भवानी व चामुंडा माता की प्रातः कालीन आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल शामिल हुए। कोरोना महामारी के बीच पहली बार इतने बड़े पैमाने पर धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की आस्था देखी गई। जिसे देखकर यही लगता है के लोगों ने नवरात्रि में कोरोना को मात देते हुए भक्ति में ही शक्ति है। की बात को सार्थक करते हुए भक्ति में आस्था दिखाई है।
0 टिप्पणियाँ