एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की टीम को रात 4:30 बजे एक और सफलता प्राप्त हुई
संवाददाता राहुल जाट (7697609150)
शुक्रवार अमावस्या को हरदा जिले के टिमरनी विकासखंड के लछोरा नर्मदा घाट पर स्नान करने गए श्रद्धालुओं में चार युवा डूब गए थे जिसमें दो युवा राहुल और सुरेंद्र की बॉडी मृत अवस्था में शुक्रवार को ही प्राप्त हो चुकी थी वही दो युवा महिंद्र और रोहित नहीं मिल पाई। रात होने से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था।
लेकिन पूरी रात एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की टीम गश्त करती रही नर्मदा किनारे एसडीआरएफ एवं होमगार्ड कंपनी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया की कंपनी के जवान रात को नर्मदा के किनारे गश्त कर रहे थे उसी समय रात करीब लगभग 4:30 बजे रोहित की डेड बॉडी प्राप्त हुई।
शुक्रवार से ही लेकर एसटीआरएफ एवं होमगार्ड की टीमो द्वारा लगातार जवानों द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही थी
0 टिप्पणियाँ