रेत भरने जा रही खाली ट्राली से 12 वर्षीय बालिका के ऊपर चढ़ने से मृत्यु




हरदा ब्यूरो चीफ राहुल जाट

टिमरनी थाना अंतर्गत करताना पुलिस चौकी के ग्राम छिपानेर में रेत की खाली ट्रैक्टर ट्राली रेत लेने नर्मदा जा रही थी इसी दौरान ग्राम छिपानेर की ही रहने वाली लगभग 12 वर्षीय बालिका की ट्रैक्टर ट्राली से एक्सीडेंट होने में मृत्यु हो गई है

करताना पुलिस चौकी प्रभारी अविनाश पारदी ने बताया कि आज दिनांक को 3:30 बजे के करीब सोनालिका कंपनी का ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाकर ग्राम छिपानेर में एक बालिका स्वाति पिता जगदीश गुर्जर नि छीपानेर को टक्कर मार दी जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई