देवास


यह लड़ाई बिकाऊ वर्सेस टिकाऊ के बीच है ,,,,यादव


एक दो नहीं मध्यप्रदेश में चौबीस से पच्चीस विधायकों की चोरी हो जाती है,,,,



1857 में रानी लक्ष्मीबाई की मदद यह लोग कर देते तो हमारा देश तभी आजाद हो जाता,,,,,,,


निश्चित रूप से मध्यप्रदेश की 28 सीटें जीतेगी कांग्रेस




संवाददाता

आनंद ठाकुर

देवास


पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने काँगेस प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार


देवास हाटपिपलिया उपचुनाव का प्रचार चरम पर पहुच चुका है । वही अपने प्रत्याशी के सर्मथन में बड़े नेता लगातार छेत्र दौरा कर प्रत्याशी को जीत दिलाने की भरकस कोशिश में लगे है। वही हाटपीपल्या विधानसभा से काँग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने हाटपीपल्या विधानसभा के कानकुंड पंचायत का दौरा कर मतदाताओं से अपील की इस दौरान हाटपीपल्या में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व काँग्रेस प्रत्याशी बघेल का रोड़ शो भी हुआ रोड़ शो के दौरान जगह जगह आतिशबाजी कर स्वागत किया गया । साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री व काँग्रेस प्रत्याशी ने हाटपिपलिया के भगवान नृसिह के दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया इसके बाद क्षेत्र में चुनाव प्रचार  शुरू किया साथ ही मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह लड़ाई बिकाऊ वर्सेस टिकाऊ के बीच है। निश्चित रूप से मध्यप्रदेश की 28 सीट ही कांग्रेस जीतेगी व पुनः कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेंगे व राजनेताओ के बयानबाजी में भाषा के सवाल पर कहा यह अशोभनीय है वही कहा कि हिंदुस्तान मध्यप्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि चौबीस से पच्चीस विधायकों की चोरी हो जाती है और ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर यह लोग 1857 में रानी लक्ष्मीबाई की मदद कर देते तो हमारा देश तभी आजाद हो जाता वहीं इन के साथ कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी, हॉटपिपलिया पूर्व विधायक ठाकुर राजेंद्र सिंह बघेल, देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।