आष्टा विगत दिनों हुई घटनाओं को लेकर प्रशासन हुवा सजग 

    


संवाददाता संजय जोशी

  जानकारी अनुसार  विगत दस दिंनो में आष्टा अनुविभाग के दो ग्रामीण क्षेत्रो में प्रसाशन की लापरवाही अनदेखी के चलते तीन युवकों की पानी मे डूबने से मौत होगई

        आपको बतादे की नजदीक के ग्राम बागेर माण्डली के बीच चल रही गिट्टी मशीन के गहरी ओर विशाल  हो चुकि खदान में अत्यधिक बारिश का पानी भरा होने से ग्रामीण क्षेत्र के युवक नहाने गए हुवे थे , चूँकि जिम्मेदार प्रशाषन व पंचायत का किसी प्रकार का नियंत्रण न होने से नहाते वक्त एक बालक की डूबने से मृत्यु हो गई थी किन्तु इसके बाद भी प्रशासन ने घटना की गम्भीरता को ओर अपनी जिम्मेदारी को अनदेखा कर दिया जिसकी परिणीति यह हुई कि बीते दिनों फिर बमुलिया भाटी के नजदीक स्थल सतनगरी  पापनाश नदी पर बने स्टाप डेम पर पानी के अत्यधिक जमा रहने से नगर के दो युवकों की नहाते समय जरासी लापरवाही बरतने पर डूबने से मौत होगई ।

   मामले की सारी जानकारियों की हकीकत जिला प्रसाशन तकअखबारों व मीडिया के माद्यम से पहुची इसके बाद जिला प्रसाशन ने जनपद सीईओ को दिए निर्देश के बाद प्रसाशन हरकत में आया और जनपद कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को एक सूचना पत्र जारी कर निर्देश दिए कि पंचायत प्रमुख अपनी  पंचायतों में बने तालाब ,खदनाओ के गड्डे, व अन्य नाले  व नदियों को जहाँ लोग गहरे पानी मे नहाते है को वहाँ तार फेंसिंग करवाए नहाना प्रतिबन्धित रखे व अन्य सुरक्षा के इंतजामात चिन्हित स्थानों पर रखे जिससे कि आगे इस प्रकार की कोई दुःखद घटना न हो। विदित रहे पानी में डूबने से  हुई मोत व जुम्मेदारो की लापरवाहियों के सम्बंध में हमारे द्वारा  समाचार व सूचना प्रमुखता से प्रकाशित की थी और आज जनपद कार्यालय द्वारा जारी निर्देश पत्र के बाद हमारी खबर सार्थक सिद्ध हुई