आगे पाठ पीछे,सपाट की, कहावत सिद्ध होती नजर आ रही, नहर विभाग की लाइनिंग कार्य में,



---------------------------------------

.                                            


हरदा जिले मैं इन दिनों नहर लाइनिंग का कार्य चल रहा है जो आगे पाठ पीछे सपाट की कहावत सिद्ध होती नजर आ रही है क्योंकि पिछले वर्ष 2019 में बारिश से पहले जो गुरु कृपा कंपनी द्वारा नहर लाइनिंग का कार्य किया था वह मात्र 4 माह में ही उखड़ रहा है इससे यह सिद्ध हो रहा है की लाइनिंग में जो मटेरियल लगाया जा रहा है उसकी गुणवत्ता कितनी ठीक होनी चाहिए जब 4 माह पूर्व में किए गए नहर लाइनिंग निर्माण कार्य को देखा जाए तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की ठेकेदार द्वारा जो निर्माण में लापरवाही की जा रही है।

जो टूटी फूटी लाइन दिख रही वह रुदलाई माइनर की है जो बारिश से पहले ही बनाई गई थी जो 4 माह बीतने पर ही उखड़ रही है।

  अभी वर्तमान में भी गुरु कृपा कंपनी द्वारा लाइनिंग का कार्य किया जा रहा है।