खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा के उपचुनाव की तिथि पास आती जा रही है
वही भाजपा का संगठन बूथ स्तर पर सक्रिय हो उठा है ।आज मांधाता उपचुनाव पार्टी उम्मीदवार नारायण पटेल को जिताने के लिए पुनासा में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष भगत ,सह संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा ,प्रदेश के किसान नेता और कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ खंडवा सांसद नन्द कुमार चौहान, मांधाता विधानसभा चुनाव के प्रभारी जसवंत सिंह हाड़ा पार्टी के जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल विधायक गणों के साथ जिले के पार्टी पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष तक के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई और पार्टी प्रत्याशी को जिताने की रणनीति तैयार की गई। इसके पूर्व पार्टी के प्रमुख नेताओं ने पंडित श्याम प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की।
0 टिप्पणियाँ