स्वच्छता पखवाड़ा1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को शासकीय हाई स्कूल तजपुरा में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया गया 









संवाददाता  राहुल जाट

जिसमें सभी बच्चों को छात्र छात्राओं को हाथ धुलाई के प्रकार और हाथ धुलाई के महत्व हाथ धुलाई के कारण अनेक बीमारियों से दूर हो सकते हैं मे बार-बार साबुन से या सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोएं स्वच्छता ग्राही बलराम मालवीय ने प्रधानमंत्री के संदेश का वाचन किया प्राचार्य महोदय श्रीमान दिनेश शकवाल ने हाथ धुलाई के प्रकार बताएं हाथ धुलाई से अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है यह बताया गया कार्यक्रम में महेश अटे रिया दिलीप मारवाड़ राम किशोर यादव आदि लो इत्यादि लोग उपस्थित हैं