हास्य धारावाहिक में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे नगर के ईश्वर विश्नोई
-----------------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
खातेगाँव.
होशंगाबाद जिले में सोहागपुर के पास ग्राम बोदी में हास्य धारावाहिक "सब झोलझाल है" की शूटिंग चल रही है | क्षेत्र के युवा ईश्वर विश्नोई भी इसमें कलाकार की भूमिका में नजर आएंगे | ईश्वर विश्नोई क्षेत्र में होने वाली सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं |
इस सीरियल की कथा, पटकथा, संवाद डॉ. गोपाल नारायण आवटे ने लिखे हैं | धारावाहिक के निर्देशक परेश मसीह हैं | मुख्य कलाकार की भूमिका में आरिफ शहडोली, आरती शर्मा, शरद सिंह, बाल कलाकार रीत भावसार है | 52 एपिसोड के इस धारावाहिक के प्रारंभिक एपिसोड की शूटिंग चल रही है | शेष एपिसोड अगले माह में शूट किए जाएंगे | इनमें हास्य व्यंगय के साथ साथ समाज के लिए शिक्षा संदेश भी है | सीरियल में मुंबई, इन्दौर, भोपाल, होशंगाबाद व अन्य जगह के 15 से ज्यादा कलाकार काम कर रहे हैं | ईश्वर विश्नोई भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं |
0 टिप्पणियाँ