चार युवक की नर्मदा में डूबने की इतनी बड़ी घटना कैसे हो सकती है, जब कोविड-19 के चलते प्रशासन की पाबंदी के बाद, देर रात कलेक्टर पहुंचे घटनास्थल, दो युवकों के शव बरामद, अभी दो युवक लापता है,

 





संवाददाता (राहुल जाट) 

हरदा जिले की टिमरनी विकासखंड के नर्मदा घाट लछोरा मैं आज अमावस्या होने के कारण हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे प्रशासन की पाबंदी के बाद इतनी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे जिसमें सिराली तहसील अंतर्गत आने वाले गांव वावडीया कला के कुछ श्रद्धालु लगभग 10 से 12 लोग नर्मदा स्नान लछोरा घाट पहुंचे थे घाट से कुछ ही दूरी पर स्नान करने पहुंचे जिसमें से 5 युवक डूब रहे थे उनमें से एक युवक को किसी ग्रामीण नाव वाले ने बचा लिया वहीं चार युवक नर्मदा में डूब गए।पुलिस एवं राजस्व सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदा नदी में डूबे युवकों में रोहित पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 30 वर्ष जाति राजपूत, राहुल पिता सोहन सिंह उम्र 30 वर्ष जाति राजपूत, सुरेंद्र पिता निर्भय सिंह उम्र 22 वर्ष जाति राजपूत तथा महेंद्र पिता भागवत उम्र 22 वर्ष जाति राजपूत बताएं गए हैं। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा है । घटना की जानकारी मिलते ही नर्मदा नदी के लछोरा घाट पर काफी लोग एकत्रित हो गए हैं। एसडीआरएफ की टीम होमगार्ड की टीम द्वारा दो युवकों राहुल पिता सोम सिंह उम्र 30 वर्ष जाति राजपूत एवं सुरेंद्र पिता निर्भय सिंह उम्र 22 वर्ष जाति राजपूत रेस्क्यू के दौरान दोनों के शव मिल गए जिन्हें टिमरनी शासकीय हॉस्पिटल पीएम के लिए पहुंचाया गया वहीं शाम होते तक दो युवक रोहित पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 30 वर्ष जाति राजपूत एवं महेंद्र पिता भागवत उम्र 22 वर्ष जाति राजपूत का देर रात तक रेस्क्यू चलता रहा लेकिन दोनों युवक नहीं मिल पाए रात होने के कारण रेस्क्यू बंद किया गया क्योंकि अंधेरे में नहीं रेस्क्यू किया जा सकता है कल सुबह पुण्य रेस्क्यू प्रारंभ किया जाएगा

कहीं ना कहीं अभी कहा जा सकता है कुछ प्रशासन द्वारा जब प्रतिबंधित लगाया हुआ था फिर इतनी संख्या में लोगों का नर्मदा में स्नान करने जाना और उन्हें रोक नहीं पाना प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं लोगों को प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को नहीं रोक पाना यह प्रशासन की सफलता का परिणाम भी कहा जा सकता है।सूचना मिलने पर हरदा एसपी मनीष कुमार अग्रवाल टिमरनी एसडीएम महेश कुमार बमनहा तहसीलदार अलका एक्का नायब तहसीलदार संदीप गौर टिमरनी टीआई राजेश साहू एसडीआरएफ एवं होमगार्ड कंपनी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत

आर आई लोकेश दियाबार पटवारी मनीष कुशवाहा समाजसेवी छोटू पटेल आदि उपस्थित थे।

देर रात कलेक्टर संजय गुप्ता एसपी मनीष कुमार अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे जहां घटना की पूरी जानकारी ली इस समय टिमरनी प्रशासन आमला मौजूद था। वहीं प्रशासन सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार रात में ही इंदौर और भोपाल से गोताखोरों की टीम पहुंचेगी और कल सुबह पुन्य रेस्क्यू चलाया जाएगा।