खातेगांव अस्पताल परिसर में मनाया जा रहा है टीवी नोटिफिकेशन पकवाड़ा
चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम में सभी ने रखी अपनी बात
----------------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल परिसर खातेगाॉव मे
राष्ट्रीय छय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अक्टूबर 20 /9/2020 से नवंबर 20/10/ 2020 तक टी वी नोटिफिकेशन पखवाडा मनाया जा रहा है !जिसमें देवास जिला छय अधिकारी डॉ शिवेंद्र मिश्रा टीवी सुपरवाइजर सतीश शर्मा की उपस्थिति में चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम के तहत टीवी बीमारी पर विस्तृत चर्चा की गई तथा प्रकाश डाला गया इस अवसर पर अस्पताल कर्मचारी अधिकारी आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही उपस्थित नागरिकों को भी टीवी की बीमारी के लक्षणों निशुल्क जांच निशुल्क उपचार के साथ रोगी को 3000 रुपए नगद भुगतान किए जाने के बारे में बताया गया! इस दौरान यह भी बताया गया कि 6 माह तक डॉडस की दवाइयां लेने के बाद टीवी बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है! इस दौरान खातेगांव में डॉक्टर मेघराज, संतोष जाट (STS) मनीष शर्मा ,नजर सिंह उईके(STS) राजेंद्र व्यास( BEE )अभिषेक तिवारी (LT) दिनेश चंद्र शर्मा (STLS) की सक्रिय भागीदारी रही
इस दौरान चौपाल चर्चा पर उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार प्रदर्शन एसआर दुबे(TV HV) द्वारा माना साथ ही टीवी नोटिफिकेशन पखवाड़ा के तहत टीवी मरीजों को चिन्हित कर अस्पताल भेजने की निशुल्क व उपचार करने हेतु प्रेरित किया गया!
।
0 टिप्पणियाँ