लछोरा नर्मदा घाट रेस्क्यू ऑपरेशन बंद होने की करीब 1 घंटे बाद इंदौर से डीपीजनल कमांडेट श्री एसएस सोलंकी पहुंचे


राहुल जाट संवाददाता

हरदा जिले के टिमरनी विकासखंड के अंतर्गत लछोरा नाव घाट पर अमावस्या स्नान करने पहुंचे सिराली तहसील के वावडीया कला के चार युवकों की डूबने से मौत हुई जिसका एसडीआरएफ एवं होमगार्ड टीम द्वारा शुक्रवार एवं शनिवार तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन बंद होने की लगभग 1 घंटे के बाद इंदौर से

डिविजनल कमांडेंट श्री एस .एस. सोलंकी इंदौर पहुंचे जिन्होंने घटनास्थल की सारी जानकारी ली एवं जिन्होंने हरदा की एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की टीम को बधाई दी और प्रशंसा व्यक्ति की इस दौरान हरदा जिले एसडीआरएफ एवं होमगार्ड कंपनी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर एवं प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत एवं शिवराज चौधरी और एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की टीम के सारे जवान उपस्थित थे।