नेमावर में बारिश के साथ आसमान से मछलियां गिरी 

आश्चर्य किंतु सत्य







------------------------------------

       समाचार लाइव न्यूज 

          अनिल उपाध्याय 

            खातेगांव 


नेमावर मे सोमवार देर रात को हुई बारिश के साथ आसमान से मछली गिरने की बात सामने आई है! उक्त घटना की पुष्टि नगर पंचायत परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि मंगलेश यादव ने की है !मंगलेश यादव के मुताबिक सोमवार रात को जिस समय बारिश का दौर शुरू हुआ उस समय में अपनी बालकनी में खड़े थे उन्होंने देखा कि आसमान से पानी गिरने के साथ ही मछली भी गिर रही है जो काफी बड़ी होकर जीवित है यह घटनाक्रम लगभग 15 से 20 मिनट तक चलता रहा इस दौरान भारी तादाद में सड़क पर मछलियां पानी में तैरती नजर आई उन्होंने अपने मोबाइल से मछलियों का पूरा दृश्य कैद कर लिया बारिश थमने के बाद उन्होंने मोबाइल में लिए गए मछलियों के दृश्य को जब वायरल किया तो नेमावर व आसपास के क्षेत्र में कौतूहल के साथ लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया कि कहीं ऐसा भी हो सकता है लेकिन मंगलेश यादव ने इस दावे को सही बताते हुए इसकी पुष्टि की है उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है किबहुत आश्चर्य का विषय,,,,

आज अभी अभी जो नेमावर में बारिश हुई,उसमे आसमान से पानी के साथ #मछलिया भी गिरी वो भी सेकड़ो की तादाद में,,

आश्चर्य किंतु सत्य।।