5 दिवसीय सम्मान समारोह में
नगर परिषद के कोरोना योद्धा मुकेश ग्वाल का सम्मान
---------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव! जैन समाज खातेगांव द्वारा मुनिश्री विनम्रसागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में आयोजित 5 दिवसीय सम्मान समारोह के दौरान नगर परिषद के जांबाज कोरोना योद्धा मुकेश ग्वाल का कोरोना काल के दौरान अनुकरणीय एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया !इस अवसर पर श्री मुकेश ग्वाल ने कहा की संतों के सानिध्य में जैन समाज द्वारा कोरोनायोद्धा का सम्मान अनुकरणीय है। सम्मान समारोह के दौरान मुकेश ग्वाल को भी जैन समाज के वरिष्ठों ने कोरोना योद्धा को मोतियों की माला और दुपट्टा पहनाकर तथा शाल-श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और एक बेग देकर जीव दया सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र चौधरी ने किया, आभार पुनीत जैन, संदीप पाटनी ने माना
0 टिप्पणियाँ