सोनकच्छ
मां शक्ति की आराधना को तैयार है नगर
प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे कलाकार नवरात्र शनिवार से शुरू,
संवाददाता आनंद ठाकुर देवास मध्य प्रदेश
भौरासा नगर में स्थित शक्ति माता मंदिर , मां अन्नपूर्णा माता मंदिर , मां अंबिका माता मंदिर ,सहित नगर के मंदिरों में इन दिनों शक्ति की भक्ति को लेकर पूर्ण तैयारियां हो चुकी है वही नगर में जगह जगह नवदुर्गा उत्सव को लेकर पांडाल बनाए जा रहे हैं तो वही तालाब की पाल पर स्थित मां शक्ति माता मंदिर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है पूरी तालाब की पाल पर भगवा पताका लगाई गई वही यहां पर लगाई गई विद्युत सज्जा भी आकर्षक का केंद्र बनी हुई है कोरोना काल के दौरान प्रशासन से छूट मिलने के बाद मूर्ति कलाकारों के द्वारा भी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। नगर मे कलाकारों द्वारा देवी प्रतिमाओं को आकर्षक रूप देकर उनकों सजाया जा रहा है। 17 अक्टूबर शनिवार को देवी माँ विराजमान होंगी। जिसकी तैयारियां भक्तों द्वारा भी जोरों से की जा रही है। मूर्ति कलाकार द्वारा बताया गया कि अब प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही बताया कि मूर्ति बनाने में उपयोग सामग्री जैसे बाल, चारा, मिट्टी और कलर के माध्यम से बनाई जाती है वही उनका कहना है कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार मूर्ति बनाई गई है कोरोना के दौरान इस बार कम ही मूर्ति बनाई गई है जिससे फायदा भी कम हो रहा है। नवरात्र में विधि विधान मंत्र उपचार के साथ माता दुर्गा विराजमान होगी मां दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्र 17 तारीख से प्रारंभ हो रहा है नवरात्रि के दिनों में भक्तों द्वारा मां शेरावाली को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ जब तब तक उपवास कर माता की आराधना में की जाती है जिससे भक्तों पर मां प्रसन्न होकर उनकी मनोकामना पूर्ण करती है
नवरात्र 17 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि माता दुर्गा की आराधना के लिए सबसे श्रेष्ठ मन जाती है इस वर्ष माता का आगमन घोड़े पर होगा जबकि विदाई भैंसे पर होगी वही कोरोना महामारी के दौरान भी भक्त माता का दरबार सजाकर आराधना करने की तैयारीयों में लग गए है
0 टिप्पणियाँ