पुलिस चौकी करताना में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई



टिमरनी संवाददाता राहुल जाट

गुरूवार को टिमरनी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी करताना परिसर में आगामी नवरात्रि व ईद मिलादउन्नवी त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए  शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान  चल समारोह का आयोजन नही किया जायेगा शासन के नियमो का पालन एवं कोविड-19 के मध्य नजर करते हुए आयोजन किया जाएगा. इस दौरान चौकी पभारी अविनास पारदी सहित आसपास के गावो के गामीण सहित बरिष्टजन एवं समाजसेवी व पत्रकार बंधु उपस्थित थे।