खातेगांव संदलपुर मार्ग पर दाना बाबा के पास हाथ में छुरा लेकर अपराध की नियत से घूम रहे आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,
----------------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
खातेगांव संदलपुर मार्ग पर दाना बाबा मंदिर के पास हाथ में छुरा लेकर अपराध करने की नियत से घूम रहे युवक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को घेराबंदी कर अपराध क्रमांक 514 /2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाने लाई जहा युवक से पूछताछ की गई,!
के०एल० राठोर ने बताया की
मैं थाना खातेगांव पर उनि के पद पर पदस्थ हूँ। 19.10.2020 को ग्राम संदलपुर में अपराध विवेचना की बाद ग्राम संदलपुर बसस्टेंड आया जहां पर जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि खातेगांव में नेमावर रोड़ पर दानाबाबा मंदिर के पास में एक दुबला पतला लड़का जिसने हरे रंग की चेक्स की शर्ट एवं काले रंग का पेंट पहने हे हाथ में छुरा लेकर अपराध करने की नियत से घुम रहा है जिससे आने जाने वाले लोग भयभीत हो रहे है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर हमराह आरक्षक के रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान दाना बाबा मंदिर के पास पहुंचा जहां पर मुखबिर के बताये गये हुलिये का लड़का अपने दाहिने हाथ में छुरा लेकर घुम रहा है जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे राहगीर पंचान प्रमोद कुमार दुबे पिता सदाशिव दुबे उम्र 58 वर्ष नि0 जवाहर मार्ग खातेगांव एवं आनंद कुमार दुबे पिता विष्णु प्रसाद दुबे उम्र 50 वर्ष नि0 जवाहर मार्ग खातेगांव के समक्ष पकड़ा जिसके दाहिने हाथ में एक धारदार स्टील का छुरा मिला जिसे पुलिस कब्जे में लिया बाद उक्त लड़के का नाम पता पूछते उसने अपना नाम राकेश उईके पिता अमरसिंह उईके जाति गोंड उम्र 28 वर्ष नि० रामपुरा गोंडी मोहल्ला ग्राम चकलदी थाना रेहटी जिला सीहोए का बताया उक्त व्यक्ति से छुरा रखने का वैद्य लायसेंस का पूछते नही होना बताया छुरे की फल की लंबाई 8 इंच,फल की चौडाई 1.5 इंच, व फल धारदार आगे से नुकीला मुठ की लंबाई 5 इंच, कुल लंबाई 13 इंच कीमती लगभग 100 रूपये का है। उक्त आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 25 आर्स एक्ट के तहत दंडनीय पाया जाने से उपरोक्त पंचानो के समक्ष मुताबिक जप्ती पंचनामा के छुरा जप्त किया गया। पंचो व आरोपी की हस्ताक्षरित जप्ती चिठ
छुरे पर चस्पा की गई तथा उक्त आरोपी को उपरोक्त पंचानो के समक्ष विधिवत गिर० किया गया। वापसी पर अपराध सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया।
0 टिप्पणियाँ