जिसका मन बिगडा तो ये जनम भी बिगडा और अगला जनम भी बेकार होगा ..... संत भक्त पंडित भगवती प्रसाद तिवारी



सुदामा प्रसंग सुनकर नम हुई आंखें समापन पर भंडारे की महाप्रसादी ग्रहण की श्रद्धालुओं ने

  ----------------------

    

 


सारे दुःख , संकट , चिंता , मुसीबत , अशांति को दूर करने का एकमात्र उपाय सत्य को ठीक-ठीक जान लो । संसार मे जिसका संयोग सुख देता है उसक वियोग दुख भी देता है । संयोग मे सुख कम है, वियोग मे दुख ज्यादा है । 

इस संसार मे अनेक प्रकार के दुःख है ।सभी को सुख के साथ दुःख भी भोगना ही पडता है । के साथजन्म का महादुख हे ,और मरण का महादुख हे । मनुस्मृति मे मनुजी महाराज कहते है ।जिस घर परिवार मे स्त्री से पुरुष और पुरुष से स्त्री सदा प्रसन्न रहती है ।उसी घर मे सुख शांति,आनंद ,लक्ष्मी निवास करती है । जहां आपस मे विरोध ,कलह ,शंका ,अनादर , अविश्वास होता है वहां दुख ,पीडा , अशांति , बिमारी , दरिद्रता निवास करती है । जिसका मन बिगडा तो ये जनम भी बिगडा और अगला जनम भी बेकार होगा । इसलिए इसी जनम मे मन को संभालो ,मन को बिगडने मत देना ।आपके मन को दुसरा कोई नही सुधार सकता है । ईश्वर के नाम , भक्ति , ध्यान , प्रार्थना, तपस्या ‌से मन सुधरता है। प्रतिदिन थोड़ा थोड़ा जप ,तप , ध्यान अवश्य करना ही चाहिए । .जो तप न करे तो पतन होगा परम धाम गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिवस कथा का श्रवण कराते हुए संत भक्त पंडित भगवती प्रसाद तिवारी ने कहां की

 जो ज्यादा सुख सुविधा भोगता है उसका तन ,मन बिगड़ेगा ही । शरीर से भक्ति करना हे इसलिए थोडा सुख देने की जरूरत है । प्रभु नाम की माला जपकर मालामाल बनो । अपनी संतानों को संपत्ति कितनी दी ये महत्त्वपूर्ण नही हे , संस्कार कितना दिया ये ज्यादा महत्वपूर्ण है । जीवन मे परिवर्तन के लिए समय की नही संकल्प की आवश्यकता होती है । भागवत मे राजा परीक्षित के पास समय‌ कम था संकल्प बडा था तो सात दिन मे जीवन सफल बना लिया ।

गौशाला परिसर में भंडारा में महा प्रसादी ग्रहण की श्रद्धालुओं ने,.


 व्यासपीठ का पूजन कर गो मंदिर की परिक्रमा की श्रद्धालुओं ने


डॉ श्रेया महेश चंद गर्ग, पूर्व नगर पंचायत एव पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश यादव ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रजनी यादव ,रामगोविंद उइके ,. यजमान जगदीश सोनी राजेंद्र सोलंकी ओमप्रकाश टॉक जगदीश साहू सीहोर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने व्यासपीठ का पूजन किया एवं कार्यक्रम में सहयोग करने वाले युवाओं का एवं खातेगांव क्षेत्र के सैनिकों का समाजसेवियों का,. भूमि दाता रामसुख पटेल,अखिलेश तिवारी पक्षी प्रेमी राजा राव सहित गौ सेवकों का व्यास पीठ पर शाल श्रीफल से सम्मान किया कार्यक्रम में इंदौर हरदा बेतूल इटारसी होशंगाबाद से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर व्यासपीठ का पूजन किया एवं गौ मंदिर की परिक्रमा की कार्यक्रम का संचालन पत्रकार प्रदीप साहू ने किया आभार अखिलेश तिवारी ने माना l