-------–------------------------
मनीष शर्मा
कांटाफोड़
कांटाफोड नगर परिषद द्वारा कचरा निपटान केंद्र पर लगभग 14 लाख की लागत से बनने वाले मटीरियल्स रिकवरी फैसिलिटी (MRF) सेंटर का भूमिपूजन पूर्व जिलाध्यक्ष महेश दुबे,सत्यनारायण तिवारी, सतीष घावरी, द्वारा किया गया।इस अवसर पर पुरुषोत्तम बियाणी,सन्तोष चौबे,,सुशील पंसारी,अंकित जोशी ठेकेदार,सुरेश पटेल,महेश बराया, नगर परिषद से धर्मेंद्र राजपूत, चेतन घावरी,बलिराम शर्मा,दीपक सोनाली,हेमंत अमरेश,सुनील धारोलिया उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ