सुश्री नाहिद अंजुम अब
खातेगांव की तहसीलदार
--------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
सरल सहज निडर कुशल ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ अपनी तेजतर्रार कार्यशैली से पहचाने जाने वाली सोनकच्छ तहसील से स्थानांतरित होकर आई तहसीलदार सुश्री नाहिद अंजुम ने खातेगांव तहसीलदार के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया है !
उन्होंने राधा मंहत के स्थान पर पदभार ग्रहण किया है! राधा महंत का स्थानांतरण यहां से बागली हो गया है! तहसीलदार सुश्री नाहिद अंजुम ने आते ही राजस्व संबंधित मामले को प्रमुखता और गंभीरता से लेते हो उनका निराकरण करना उनका मुख्य उद्देश्य हे!
उन्होंने कहा कि जनता की समस्या का निराकरण करना उनसे कम्युनिकेशन करके ही किया जा सकता है ! कोई व्यक्ति मेरे पास समस्या लेकर आएगा तो मैं उसकी तुरंत समस्या का निराकरण करने का प्रयास करूंगी मैं उनसे बातचीत करके संतुष्ट पूर्ण जवाब मिलेगा उल्लेखनीय है कि देवास जिले के सोनकच्छ तहसील मे तहसीलदार के पद पर रहकर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली तहसीलदार सुश्री नाहिद अंजुम एक मिलनसार कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार अधिकारियों में मानी जाती है!
0 टिप्पणियाँ