राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस सप्ताह के अंतर्गत घर घर जाकर गोलियां की वितरित




संवाददाता  राहुल जाट

करताना

स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीणों को घर-घर जाकर कृमि नाशक गोलियों का वितरित किया गया एएनएम कल्पना पोहेकर ने बताया की राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र घर घर जाकर कृमि नाशक गोलियां का वितरित किया जा रहा है जिसे लेकर आज ग्राम तजपुरा में गोलियों का सेवन 1 से 19 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को सेवन करवाई जा रही है अलग-अलग दिन अलग-अलग ग्राम पंचायतों में जाकर इन गोलियों का वितरित करने में सेवन करवाया जाता है

इस समय ग्राम तजपुरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क्षमा मालवीय, जानकीबाई मौर्य, आशा कार्यकर्ता चंदाबाई नागराज, लक्ष्मीबाई नागराज, आंगनबाड़ी सहायिका देवती कलम स्वच्छता ग्राही बलराम मालवीय आदि उपस्थित थे।