खातेगांव मे प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर जाट समाज ने ज्ञापन सौंपा
----------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
खातेगांव बस स्टैंड का नाम शहीदे आजम भगत सिंह के नाम पर रखने एवं प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर जाट समाज खातेगांव ने राज्यपाल एवंअनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन खातेगांव नवागत तहसीलदार सुश्री नाहिद अंजुम को सौंपा l ज्ञापन का वाचन करते हुए श्री नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज के सचिव शंकर घुड़िया ने बताया कि भारत के वीर सपूत शहीद ए आजम वीर भगत सिंह जी ने हमारे देश की आजादी के लिए मात्र 23 वर्ष की उम्र में फांसी के फंदे को हंसते हंसते अपने गले लगा लिया, और अपने प्राणों की आहुति दे दी l 28 सितंबर को वीर भगत सिंहजी की 113 वी जयंती है ,इस अवसर पर समस्त देशभक्त क्षेत्रवासी आपसे निवेदन करते हैं कि खातेगांव बस स्टैंड का नाम शहीद-ए-आजम वीर भगत सिंह के नाम रखा जाए एवं वीर भगत सिंहजी की विशाल प्रतिमा भी स्थापित की जाए । इसी प्रकार रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद-ए-आजम वीर भगत सिंह जी के नाम रखने एवं प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर नवागत प्रभारी तहसीलदार सुश्री नाहिद अंजुम को ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर जाट समाज के अध्यक्ष रामदीन पटेल तिवडिया, कैलाश टाडा मास्टर, डॉक्टर विजय पटेल, लक्ष्मी नारायण बाता ,कचरू पटेल खल ,पूर्व सरपंच कैलाश जानी,नारायण बागडिया,मनोज घुडिया,राम निवास भीचर,भुजराम जाट,पंकज वरड. ओम पटेल भील खेड़ी सहित गणमान्य जन उपस्थित थे l
0 टिप्पणियाँ