------------------------
         समाचार लाइव न्यूज 
           अनिल उपाध्याय 
              खातेगांव।

 मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त संगठनों का संयुक्त मंच के द्वारा कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किस्त के भुगतान के संबंध में संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिलाधीश के नाम ज्ञापन एसडीएम संतोष तिवारी को ज्ञापन सौंपा l खातेगांव नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार, जय नारायण यादव, विनोद जोशी, बैरागी, केबलराम यादव, सहित एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l ज्ञापन का वाचन जय नारायण यादव ने करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त संगठनों के संयुक्त मंच के आव्हान पर कर्मचारियों को माह जुलाई 2020 की वार्षिक वेतन वृद्धि एवं विगत 1 वर्षों से लंबित डीए केंद्र के समान दिया जाना था उसे आज दिनांक तक नहीं दिया गया । पदोन्नति शुरू किए जाने के आदेश हो या अन्य कोई वैकल्पिक प्रक्रिया अपनाई जावे । तथा साथ ही सातवें वेतनमान का एरियर तीन किस्तों में देने बाबत आदेशित किया गया था, जिसके तहत दो किस्तों का लाभ कर्मचारियों को मिल चुका है, किंतु अंतिम तृतीय किस्त माह जुलाई 2020 को दी थी जिसका भुगतान शासन द्वारा रोक दिए जाने से कर्मचारियों में आक्रोश है । साथ ही कोरोना महामारी, महंगाई, आदि विकट परिस्थितियों में वार्षिक वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के एरियर्स को रोकना न्याय उचित नहीं है । अतः निवेदन है कि कर्मचारियों को वेतन वृद्धि डीए पदोन्नति एवं एरियर का भुगतान शीघ्र कराएं, अन्यथा संघ को कठोर रुख अपनाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा । मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघ तहसील संघ खातेगांव के पदाधिकारियों ने बताया कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो शीघ्र ही संघ के बैनर तले हड़ताल की जाएगी ।