देवास जिले मे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

--------


07 अक्टूबर तक चलेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान 

 


----------------------------

 
देवास ब्यूरो चीफ अनिल उपाध्याय

                                                    
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 

डॉ.एम.पी.शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश शासन द्वारा समुदाय में समुचित स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को बनाये रखने हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के दौरान समुदाय स्तर पर समस्त आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखने एवं कैपेनमोड सर्विसेस के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष के समस्त हितग्राही वर्ग का कृमिनाशन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसी उपलक्ष्य मे आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस दिनांक 28 सितम्बर को सम्पुर्ण जिले मे कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। मास डिर्वामिंग के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कोविड-19 के कारण प्रदेश में विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन संभव ना होने की दशा में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम का क्रियान्वयन समुदाय आधारित गृह भ्रमण रणनीति कम्यूनिटी वेस्ट डोर टू डोर अप्रोच के माध्यम से प्रदेश में दिनांक 28 सितम्बर से 07 अक्टूबर 2020 तक ‘‘ राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

    कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 01 से 19 वर्षीय समस्त हितग्राहियों का कृमिनाशन किया जा रहा है ताकि मिट्टी जनित कृमि संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित हो। बच्चों में कृमि संक्रमण व्यक्तिगत अस्वच्छता तथा संक्रमित दूषित मिट्टी के संपर्क से संभावित होता है। कृमि संक्रमण के बच्चों का जहां एक ओर शारीरिक और बौद्धिक विकास बाधित होता है कि वहीं दूसरी ओर उनके पोषण स्तर पर दुष्‍प्रभाव पड़ता हैं 01 से 19 वर्षीय बच्चों का कृमिनाशन करना विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुसंसित एक साक्ष्य आधारित सकारात्मक रणनीति है।

    ‘‘राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम” का क्रियान्वयन स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से किया जा रहा है मैदानी कार्यकर्ता ए.एन.एम., आशा, आशा सहयोगी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा समुदाय में घर-घर जाकर 01 से 19 वर्षीय समस्त हितग्राहियों को सूचीबद्ध कर एल्वेंडाजोल 400 मि.ग्रा. मीठी चबाने वाली गोली खिलाई जा रही है।

   कार्यक्रम में 01 से 02 वर्ष के आयु वर्ग के लिए एल्वेंडाजोल 400 मि.ग्रा. की आधी गोली चूरा करके पीने का साफ पानी मिलाकर चम्मच से पिलाई जाएगी। 01 से 03 वर्ष आयु वर्ग के लिए एल्वेंडाजोल 400 मि.ग्रा. चूरा करके पीने के साफ पानी के साथ दी जाएगी। 03 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लिए एल्वेंडाजोल 400 मि.ग्रा. की पूरी गोली पीने के साफ पानी के साथ दी जाएगी (इसे चबाकर खाना होगा)। ‘‘राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम‘‘ अंतर्गत ग्रह भेंट के दौरान मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन किया जावेगा। मास्क का प्रयोग अनिवार्य है। हाथों को अच्छी तरह से साबुन से साफ पानी से अथवा सेनेटाईजर से साफ करने के उपरांत ही बच्चों को एल्वेंडाजोल गोली का सेवन कराया जायेगा। जिन बच्चों को आई.डी.सी.एफ. कार्यक्रम के दौरान 05 वर्ष तक के बच्चों को ओ.आर.एस, का वितरण नहीं किया गया है उन्हें ओ.आर.एस. पैकेट का वितरण किया जाएगा। सेक्टर, ब्लॉक एवं जिला स्तर से अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम की निरन्तर मॉनिटरिंग और समीक्षा कर लक्ष्य अनुसार जिले के 1 से 19 वर्षीय समस्त हितग्राही वर्ग का कृमिनाशन किया जायेगा।