दीन दुखी और जरूरतमंदों को हर समय मदद का कार्य भाजपा की सरकार कर रही है.. विधायक शर्मा






भाजपा मंडल खातेगांव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म जयंती दिवस पर किया आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता

---------------------------------

         समाचार लाइव न्यूज 

            अनिल उपाध्याय 

               खातेगांव 

समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों तक भाजपा की सरकार ने विकास पहुंचाया है l दीन दुखी और जरूरतमंदों को हर समय मदद का कार्य भाजपा की सरकार कर रही है l प्रदेश की शिवराज सरकार केंद्र की मोदी सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है l करोड़ों लोगों को मोदी सरकार ने पक्के मकान की सौगात देकर आज गांव में शहरों में अमीर और गरीब की खाई को दूर किया है l दीन दुखियों के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार कार्य कर रही है l गरीबों के चेहरे पर मुस्कान रहे गरीब वर्ग प्रसन्न रहें समाज के अंतिम पंक्ति तक शासन की योजना का लाभ पहुंचे ,यही मुख्य उद्देश्य और इसी लक्ष्य को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जनसंघ के समय भारत में जो पौधा रोपा था वह आज भारतीय जनता पार्टी का विशाल स्वरूप बन गया है । मानव सेवा ही माधव सेवा, नारायण सेवा का मंत्र देने वाले अंत्योदय के जनक, एकात्म मानववाद के प्रणेता, त्याग एवं तपस्या की मूर्ति पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर भाजपा मंडल खातेगांव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खातेगांव विधायक आशीष शर्मा उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन का लक्ष्य हमेशा सबको साथ लेकर चलने का होना चाहिए। पंडित दीनदयालजी ने बरसों पहले संघर्षों के साथ जो वृक्ष लगाया था आज वह वट वृक्ष बन गया है ।हम सब कार्यकर्ताओं को या गौरव होना चाहिए कि हम विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता हैं। सर्वप्रथम पंडित दीनदयालजी के चित्र पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिवप्रसाद ताम्रकार ,भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया । भाजपा नेता शिवप्रसाद ताम्रकार ,बलराम दाउठा, शेखर अग्रवाल, गिरधर गोपाल तिवारी, राकेश जोशी डाली ,रामेश्वर यादव ,डॉ आरएन यादव ,रामनिवास ढाका ,रमेश टाटा, नरेंद्र चौधरी राम नारायण साहू ने संबोधित करते हुए उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को पंडित उपाध्याय के बताए हुए मार्ग पर चलकर सेवा का संकल्प लेकर जीवन में कार्य करने की उनकी रीति और नीति से अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन अशोक यादव ने किया आभार भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल ने माना l . सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और अपने अपने घरों पर भारतीय जनता पार्टी के झंडे लगाने का संकल्प लिया l