किसानों के समर्थन में देवास जिला पूर्ण बंद रहा



संसद में पारित तीन कृषि कानून के विरोध में किसान सड़कों पर


खातेगांव में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने रैली निकालकर हाईवे को जाम कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

----------------------------

       समाचार लाइव न्यूज 

       अनिल उपाध्याय 

            खातेगांव 


संसद में पारित तीन कृषि कानून के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले 25 सितंबर को खातेगांव में किसानों ने मंडी कार्यालय से एक रैली निकाल कर पुलिस थाने के सामने पहुंचकर हाईवे को जाम किया और अपनी मांगों के समर्थन में एसडीएम संन्तोष तिवारी को महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसान विरोधी कानून वापस लेने की मांग की गई!


भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल व। युवा जिला अध्यक्ष किशोर गोल्या ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जो तीन कृषि अध्यादेश पिछले दिनों लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित किए गए उन तीनों अध्यादेश में किसानों की हितों का ध्यान नहीं रखा गया और बड़े उद्योगपति एवं कारपोरेट जगत के लोगों को काफी ध्यान रखा गया है । जिससे किसान अपना भविष्य सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है । इसी संदर्भ में राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा भारत बंद के आव्हान पर क्षेत्र की जनता एवं व्यापारियों से बंद को सफल बनाने का आव्हान किया 

था! 25 सितंबर को संपूर्ण भारत बंद किया गया इसी श्रृंखला में भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण देवास जिले सहित खातेगांव नगर भी शांतिपूर्ण बंद रहा, संपूर्ण खातेगांव नगर बंद होने पर भारतीय किसान यूनियन ने व्यापारी व्यवसाय प्रकृति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उन्हें सहयोग के लिए धन्यवाद पेश किया भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने मंडी प्रांगण से एक रैली निकाली जो इंदौर बैतूल हाईवे पर खातेगांव थाने के सामने पहुंचे जहां कुछ समय के लिए हाईवे को जाम किया गया मौके पर पहुंचे एसडीएम संन्तोष तिवारी को ज्ञापन प्रेषित कर अपनी मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को भेजने का आग्रह किया गया! इस दौरान खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती सहित भारी पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद एवं मौजूद था!