स्कॉलरशिप और आवास योजना को लेकर छात्र छात्राओं ने कॉलेज में किया प्रदर्शन  





               ✍देवास संवाददाता आनंद ठाकुर✍

देवास - सत्र 2020 मैं छात्र-छात्राओं को आवास योजना की राशि छात्रवृत्ति की राशि के लिए छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन छात्र संगठन आल इंडिया डीएसओ ने श्री कृष्णा जी राव पवार महाविद्यालय के प्राचार्य एस एल वरे सर को शिक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन ज्ञापन देते समय छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ की कॉलेज इकाई से विजय मालवीय ने बताया कि छात्र दूर-दराज के गांव से देवास पढ़ाई करने आते हैं तथा कमरा किराए पर लेकर अपनी पढ़ाई करते हैं आज जब इस कोरोना लॉक डाउन के कारण छात्रों के अभिभावकों के पास आय के साधन खत्म हो चुके हैं जिस कारण छात्रों को काफी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में यदि छात्रों को आवास योजना व छात्रवृत्ति की राशि मोहिया नहीं कराई गई तो गरीब व मध्यम वर्गीय छात्रों को अपनी पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा तथा वे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। हालात ऎसे हे कि छात्र छात्राओ को पिछले वर्ष की आवास राशी अब तक नही मिली हे। 

छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ ने ज्ञापन में मांग की समस्त छात्रों की आवास योजना और छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के राशि उनके बैंक खातों में तुरंत डाली जाए और आवास योजना की राशि एकमुश्त दी जाए ऐसा ना होने की स्थिति में छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में आंदोलन करने के लिए विवश होंगे ज्ञापन देने के लिए रोहित राठौर विनोद प्रजापति संदीप मालवीय सुनील सिंह नरेंद्र चौहान रोहित बामनिया कुलदीप जर्मन सोना बामनिया साधना पवार कविता शर्मा रोशनी काजले के अलावा कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए