सोनकच्छ बिग ब्रेकिंग
शिवराज सिंह चौहान व ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से हजारों लोग हुए रोड पर परेशान
भोरासा टोल से कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा
देवास संवाददाता आनंद ठाकुर
ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान का काफिला बरोठा से भोपाल की ओर कार के द्वारा निकला जो कि भोरासा टोल के आगे रिसोर्ट पर रुका जिसके बाद यहां पर भोरासा पुलिस के द्वारा भोरासा टोल की सारी लाइन जो देवास से भोपाल की ओर जा रही थी बंद कर दी गई जो तकरीबन आधे घंटे तक बंद रही इसी के चलते टोल से भोरासा तक लंबा जाम गाड़ियों का लग गया जिसमें कई बुजुर्ग व मरीज लोग भी परेशान होते रहे लोगों ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान चुनाव के चक्कर में कोरोना को भूल कर हम आम आदमियों को परेशानी में डाल रहे हैं आधे घंटे तक हम इस रोड पर जाम में फंसे हुए हैं और मुख्यमंत्री जी को इसकी कोई फिक्र नहीं है ऐसे में अगर किसी मरीज के साथ कोई दुर्घटना हो जाए तो इसका जवाबदार कौन है रोड पर लगे जाम में लोगों में काफी आक्रोश इस बात को लेकर देखा गया की वीआईपीओ के निकलने के कारण आम आदमियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसका जीता जागता उदाहरण आज भरोसा टोल पर लगे जाम में देखा गया ।
0 टिप्पणियाँ