श्री राजेन्द्र शर्मा (आष्टा जिला सीहोर) को उनके शैक्षणिक योगदान के साथ साथ विद्यालयो में अन्य प्रकार जैसे स्काउट, गाइड प्रभारी, पर्यावरण संबंधित समाज में जागरूकता, पोधा रोपण तथा योग के क्षेत्र में शासकीय योग प्रशिक्षण प्राप्त किया , तभी से निरंतर शालाओं में शासन के आदेानुसार छात्र/ छात्राओ को निरंतर प्रशिक्षण लाभ प्रदान करते रहते है तथा ब्लाक योग प्रभारी के पद पर कार्यरत है।


संवाददाता संजय जोशी

इनके इसी राष्ट्र निर्माण में योगदान के तहत नेशन बिल्डर अवॉर्ड समारोह मैं जूम प्लेटफार्म पर रोटरी क्लब द्वारा शनिवार को  राजेंद्र शर्मा जी (आष्टा) को सम्मानित किया गया और  इस प्रोग्राम की चीफ गेस्ट आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा  बधाई दी गई!!


इसी उपलक्ष में पूरे परिवार और मित्रों की ओर से आपको अवार्ड के लिए बहुत-बहुत बधाँइया एवं शुभकामनाएं..