देवास
खेत मे मकान को ही बना डाला शराब की फैक्ट्री ? पुलिस ने किया पर्दाफाश,,,,,,
संवाददाता आनंद ठाकुर
देवास पुलिस अधीक्षक महोदय डाक्टर डॉ शिवदयाल सिंह द्वारा आगामी विधानसभा उपचुनाव एवं त्योहारों को दृष्टीगत रखते हुए शहर देवास में अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर ना बीएनपी देवास में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर एवं नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान , हेडकार्टर उप पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बीएनपी मुकेश ईजारदार एवं उनकी टीम को दिनांक 25-09-2020 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जामगोद में गुमटी के पोले खेत पर बने मकान में निरंजन धाकड पिता भोजराजसिंह जाति धाकड उम्र 28 साल निवासी ग्राम दुदलई थाना सोनकच्छ देवास द्वारा देशी भाराब का अवेध व्यापार किया जा रहा है सूचना पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.09.2020 की रात्री में दबीश दी गई जिसमें मोके से आरोपी निरंजन धाकड फरार हो गया मौके पर सेज पेटी अवैध प्लेन शराब जिसमें एक पेटी में 50 कार्टर होकर कुल 350 बार्टर कीमती 24500 / रू 001 मशीन ढक्कन पैक करने वाली , 30-30 लीटर वाली 08 प्लास्टीक की नीली केन , 07 बीकर कांच का.देशी मदिरा प्लेन शराब की बोतल के स्टीकर के पैकेट 2 होलोग्राम का पैकेट -1 एवं 700 एम एल की 01 गोंद की गौशी तथा सफेद प्लास्टीक की घेली में प्लास्टीक की जाली शीशीयां , सथा प्लास्टीक की घेती में दक्कन व पैकिंग पुष्टे खाकी रंग के 30 नग मोके पर धारा 3412 )
आबकारी एक्ट में जप्त किये जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 34/2 : आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया । अनुसंधान के दौरान आरोपी निरंजन धाकड की तलामा करते आरोपी को गधर्वपुरी फाँटा सोनकच्छ से गिरफ्तार किया गया जिससे पुछताछ करते आरोमी निरजन धाकड द्वारा जाग्यारी दी गई उसके द्वारा अवैध शराब का यह कार्य जावेद उर्फ टोनी निवासी पठान कुआ नाहरु की किराना दुकान के पास देवास के लिये किया जा रहा है । जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी जावेद खान उर्फ टोनी पिता अजीजचान जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी नाहरु किराना दुकान के पास मान 19 मठान कुआ देवास को भी उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया ।
दोनों आरोपीयों से अवैध शराब के कृय- विलय एवं अवैध निर्माण के संबंध में पुछताछ की जा उक्त अवैध शराब के व्यापार के विरुद्ध की गई कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारिगण के निर्देशन में थाना प्रभारी मुकेश इजारदार एवं उनकी टीम सहायक उप निरीक्षक , अजय साहनी , प्रधान आरक्षक. 661 मनोज पटेल , प्रधान आरक्षक , 406 सत्यनारायण सोनी , आरक्षक 615 प्रदीप शर्मा , आरक्षक. 666 रामप्रतापसिंह , आरक्षक 298 शिव कुमार , आरक्षक 572 महेन्द्र , आरक्षक 812 भगवानसिंह , आर 138 रसीद खान , सैनिक 330 कुमेरसिंह , सैनिक 273 भगवानसिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
0 टिप्पणियाँ