पटवारी संघ में आक्रोश तहसीलदार के नाम ज्ञापन 

राजस्व निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन



-----------------------

    समाचार लाइव न्यूज 

       अनिल उपाध्याय 

           खातेगांव 

मध्य प्रदेश पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय आवाहन पर भिंड जिले की रौन तहसील के पटवारी के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार के संबंध में तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है। ज्ञात है कि दिनांक 24 /9/20 को भिंड जिले के रौन तहसील में पदस्थ पटवारी के साथ आसामाजिक व्यक्तियों द्वारा मारपीट व उनके साथ दुर्व्यवहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिससे उक्त पटवारी हॉस्पिटल में जीवन मरण से संघर्ष कर रहा हे! 


स्थानीय पुलिस के द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति पर पुलिस के द्वारा एफ आई आर दर्ज की गई पर धारा 307 ना लगा कर आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि निंदनीय है उसी घटना के संज्ञान में लेते हुए हम खातेगांव पटवारी संघ के समस्त पटवारी तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे ।जानकारी देते हुए

पटवारी संघ तहसील खातेगांव संरक्षक सतीश शर्मा ने बताया तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने

तहसील अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश कर्मा नंदकिशोर शर्मा ,दिलीप यादव ,आशीष उपाध्याय, हिमांशु अग्रवाल ,अतुल पुरोहित ,दुर्गा मीणा, नितिशा यादव ,पूजा मालवीय ,राय सिंह देवड़ा ,दिनेश सिंह सिसोदिया, अनिरुद्ध यादव, अभिषेक शर्मा ,अरुण यादव ,विनोद राठौर ,सोनम गुप्ता, माया, महेंद्र मंडलोई ,रमेश चंद्, समिंदर सिंह, नादानियां, पवन पाटीदार ,उपस्थित रहे