----------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अजनास एवं क्षेत्र के किसानों द्वारा आज वृत्ताकार सोसाइटी अजनास के शाखा प्रबंधक सुरेश जोशी को किसानों के साथ आ रही खाद की समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई कि जिन किसानों के चालू रेगुलर खाते हैं उनको खाद दिया जाए जिन किसानों ने अभी तक खाद नहीं लिया है उन किसानों को बगैर राशि लिए खाद दिया जाए गांव वाइज प्रत्येक रोज 1 गांव को खाद वितरण किया गया जिससे कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सके एक तरफ तो सरकार देवास जिले को अभावग्रस्त घोषित कर रही है और दूसरी तरफ सोयाबीन की फसल मरी है इसके बावजूद भी किसानों से नगद राशि जमा कराकर खाद दिया जा रहा है जोकि सरासर गलत है अगर ज्ञापन के -तीन दिन के अंदर समस्या का हल नहीं हुआ तो समस्त जवाबदारी सोसाइटी प्रबंधन की रहेगी ज्ञापन का वाचन कांग्रेस नेता नूर भाई ने किया एवं आभार युवा नेता विनोद चावड़ा ने माना इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश विश्नोई राजोर मंडलम अध्यक्ष भगत राम पटेल लालचंद जयसवाल सरपंच मगन मंदसौर प्रकाश चंद सेठी घुङन पटेल विनोद दरबार बलराम सैगवा श्याम लाल धनगर मनीष पवन नारायण नरेंद्र गुर्जर विनोद धनगर आदि मौजूद थे!
0 टिप्पणियाँ