संबल योजना जो लाभ राम को मिलेगा वही लाभ रहीम को मिलेगा,,,, चौधरी
खातेगांव नगर परिषद कार्यालय पर हितग्राहियों को संबल योजना के तहत 16 लाख रुपए की स्वीकृति पत्र का किया वितरण
---------------------------------
![]() |
खातेगाॉव. |
कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार कभी भेदभाव नहीं करती आज जो लोग लाभान्वित हो रहे हैं वे शासन की योजना का लाभ लेकर अपनी स्थिति को बेहतर करें ।
संबल योजना गरीब बेसहारों का अधिकार है.
15 माह के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश में प्रदेश सरकार ने गरीब की मदद के लिए संबल योजना पुन: शुरू की है। संबल योजना का लाभ अब जरूरतमंद गरीबों को मिलने लगा है। संबल योजना गरीब बेसहारा का अधिकार है। संबल योजना गरीबों को उनका हक देने के लिए प्रदेश शिवराज सरकार ने बनाई है। यह योजना बेसहारा गरीबों के लिए सबसे बडी योजना है. समाज के अंतिम पंक्ति तक शासन की योजना का लाभ पहुंचे यही सरकार की मंशा है उक्त विचार नगर परिषद खातेगांव में आयोजित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत ने व्यक्त किए l
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण खातेगांव नगर परिषद कार्यालय में किया गया l जहां कार्यक्रम मे अतिथि युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत, जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल ,पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, राम नारायण साहू ,सांसद प्रतिनिधि शेखर अग्रवाल ,पार्षद रघुवीर पवार ,सूरज यादव, अजय तिवारी ,मुकेश गिरी, रमेश टाडा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष राम सिंह यादव मंचासीन थे । नगर परिषद कार्यालय पर हितग्राहियों को संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए । लगभग 16 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए l
गरीब वर्ग को लाभान्वित करने का सरकार का लक्ष्य .
भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि खातेगांव नगर परिषद के अंतर्गत संबल योजना में हितग्राहियों को 16 लाख रूपए के स्वीकृति पत्र का वितरण किया है l इस योजना से गरीब वर्ग को लाभान्वित करने का सरकार का लक्ष्य है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में प्रदेश 3700 हितग्राहियों के खाते में 80 करोड़ रूपये की अनुगृह सहायता राशि राज्य स्तर से सिंगल क्लिक के माध्यम से ऑनलाईन अंतरित की। देवास जिले के 354 हितग्राहियों के खाते में 7 करोड़ 78 लाख रूपय की राशि अंतरित की गई। जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत 3 लाख 33 हजार 800 श्रमिक पंजीकृत है l
सरकार की अभिनव योजना से लाभान्वित हुए हितग्राही प्रसन्न
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश टाडा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की या अभिनव योजना थी, जिसे 15 महीने कमलनाथ सरकार ने बंद रखा और नाम बदल दिया । लेकिन अब शिवराज सरकार ने संबल योजना को प्रारंभ किया है । इस योजना में दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिवार को 4 लाख, सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख, आंशिक अपंगता पर और कुछ 1लाख, पूर्ण अपंगता पर 2 लाख, अंत्येष्टि सहायता के लिए 5 हजार रुपये हितग्राही को प्रदान किए जाएंगे ।मुख्यमंत्री ने संबल योजना में सिंगल क्लिक के माध्यम आज प्रदेश के हितग्राहियों के खाते में राशि की अंतरित की है। जिसमें देवास जिले के खातेगाव के हितग्राहियों के खाते में राशि भी अंतरित की गई।रामेश्वर यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया l योजना के लाभान्वित हितग्राही प्रसन्न में दिखाई दिए l कार्यक्रम का संचालन नवीन चौबे ने किया आभार उपयंत्री चेतन चौहान ने माना । कार्यक्रम में अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं हितग्राही उपस्थित थे l
हितग्राहियों का पुष्पमाला के साथ किया स्वागत स्वीकृति पत्र सोपे
नगर परिषद् कार्यालय पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का उद्बोधन वर्चुअल माध्यम जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा हितग्राहियों ने देखा और सुना। जहां मंचासीन अतिथियों ने नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारीयो ने हितग्राहियों का पुष्पमाला से स्वागत व सम्मान किया और उन्हें स्वीकृति पत्र वितरित किए l.
0 टिप्पणियाँ