दुर्गोत्सव के लिए बनाई गई गाइड लाइन का हिंदू संगठन ने किया कडा विरोध_



खातेगांव नगर के समस्त नवरात्रि समितियों ने गाइडलाइन की विसंगतियों के विरोध में सौंपा ज्ञापन

-----------------------------------

       समाचार लाइव न्यूज 

           अनिल उपाध्याय 

                खातेगांव 


क्षेत्र में दुर्गाेउत्सव पर्व प्रारम्भ होने में कुछ ही दिन शेष है,झांकी निर्माताओ ने तैयारी पूर्ण कर ली है एवं मूर्तिकारों एवं पंडाल व साजसज्जा वालो की बुकिंग भी 2 माह पूर्व से ही कर दी है!

श्री सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति जवाहर चौक चौपाटी के संरक्षक विजय गर्ग/ हिंद रक्षक संगठन के विनोद सिसोदिया नारायण उज्जैनिया /काली समिति के नंदू राव /तीन बत्ती चौराहा समिति के राकेश व्यास/ मुकेश विश्नोई ने बताया कि सरकार द्वारा दुर्गाउत्सव के लिए बहुत देरी से गाइडलाइन जारी की गई जबकि नवरात्रि उत्सव मनाने हेतु 2 माह पूर्व से तैयारियां प्रारंभ हो जाती है समय पर गाइडलाइन नहीं आई इसलिए झांकी निर्माताओ एवं मूर्तिकारों ने अपने हिसाव से प्रतिमाओ का निर्माण प्रारम्भ कर दिया! लेकिन कुछ दिनों पहले म.प्र.शासन द्वारा एक विसंगतिपूर्ण गाइडलाइन जारी की गई जिसमें अनेको विसंगतिया है!_


गाइडलाइन में 6 फिट की प्रतिमा विराजमान करने का नियम बताया गया है जबकि मूर्तिकारों द्वारा पूर्व से ही 10 फिट की प्रतिमाओं का निर्माण किया जा चुका है उनका क्या होगा,ऐसे में मूर्तिकारो में भी रोष व्याप्त है! वही 10 फिट के पाण्डाल में माताजी की प्रतिमा ,, नवग्रह, पूजन सामग्री, अखण्ड ज्योत, मंडल की स्थापना , की पूजा आरती , कैसे होगी इनकी पवित्रता व शुद्धता के दृष्टिकोण से पांडाल के अंदर ही हवन पूजन आरती सारे धार्मिक विधि-विधान होते हैं पांडाल के बाहर इनके शुद्धता पवित्रता नहीं रह पाती है इसको लेकर झांकी निर्माताओं पंडाल बनाने वाली समितियों में असमंजस है!_


शासन द्वारा धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में 100 लोगो के शामिल होने की अनुमति प्रदान की गयी है ऐसे में दुर्गाविसर्जन के लिए मात्र 10 व्यक्तियों की स्वीकृति तर्कहीन है!खातेगांव क्षेत्र की समस्त नवरात्रि उत्सव समितियां शासन द्वारा दुर्गाेउत्सव के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पुरजोर कडा विरोध करती है,एवं म.प्र.शासन से पुनः संशोधित गाइडलाइन जारी करने का अनुरोध करती है!_ जबकि चाहे राजनीतिक पार्टी और सरकार के सारे कार्यक्रम गाइडलाइन के बाहर हो रहे हैं हजारों की भीड़ हो रही है वहां कोरोनावायरस नहीं आता है शासन प्रशासन की नजर में सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम में ही कोरोना आता है।। मध्य प्रदेश सरकार से नवरात्रि उत्सव को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की विसंगति असमंजसता को लेकर खातेगांव नगर के समस्त नवरात्रि उत्सव समितियों द्वारा मध्य प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर खातेगांव के अनुविभागीय अधिकारी संतोष तिवारी जी को गाइड लाइन में संशोधन की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा कार्यक्रम का संचालन रवि वर्मा ने किया ज्ञापन का वाचन विजय यादव माधव ने किया आभार वैश्य समाज के अध्यक्ष अजय परनामी ने किया इस अवसर पर खातेगांव नगर की समितियों के प्रमुख नंदू चौधरी अजय तिवारी नंदू राव सुभाष जायसवाल दीपक अग्रवाल नंदू वर्मा रघुवीर पवार राजू तिवारी संतोष पवार संतोष राव राकेश व्यास सावन गर्ग अभिषेक गोयल शुभम अग्रवाल हुकम पटेल दीपक जाली संतोष पवार पुष्पेंद्र सोनू सैनी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।