लैपटॉप की राशि प्राप्त कर प्रसन्न हुए छात्र छात्राएं
शिक्षा के साथ छात्र-छात्राएं खेल गतिविधियों में भी विधानसभा का नाम प्रदेश में रोशन करें .. विधायक आशीष शर्मा
खातेगांव विकासखंड के 94 विद्यार्थियों को मिला सम्मान
258 विद्यार्थियों को 25-25 हजार की राशि लैपटाप खरीदने के लिए मिल रही है
------------------------------
उत्कृष्ट विद्यालय में प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह के आयोजन में विधायक आशीष शर्मा,भाजयुमो जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत,पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ आर एन यादव,राकेश जोशी,रामेश्वर यादव,नेमावर मंडल अध्यक्ष अर्जुन पंवार,गोविंद गोरा,शिवा यादव मंचासीन थे !सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकिशन उइके,प्राचार्य मनीष यादव, जय जाधव, मनोज शर्मा , बाल कृष्ण यादव , आरके आर्य सहित शिक्षकों ने स्वागत किया l इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं जिन्होंने लैपटॉप योजना में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उन्हें पुष्पमाला के साथ सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए l खातेगांव के विभिन्न विद्यालयों के 94 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया l.इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जहां हर वर्ग का ध्यान रख रही है वही पिछले 15 वर्षों से सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन प्रदेश में किया l प्रदेश के छात्र छात्राओं के मामाजी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लैपटॉप जेसी अभिनव योजना देकर छात्र-छात्राओं का गौरव बढ़ाया l इस योजना से लाभान्वित हो रहे छात्र-छात्राएं ₹25000 की राशि पाकर खुश हो रहे हैं l उच्च शिक्षा में यह राशि से लैपटॉप प्राप्त कर छात्र छात्राएं शिक्षा के उच्च स्थान को प्राप्त करेंगे और शिक्षा के साथ छात्र-छात्राएं खेल गतिविधियों में भी विधानसभा का नाम प्रदेश में रोशन करें l. प्राचार्य मनीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन ने इस योजना में 80 प्रतिशत वाले विद्यार्थियों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है जिससे खातेगांव विकासखंड में 164 विद्यार्थी और लाभान्वित होंगे, इस प्रकार कुल 258 विद्यार्थियों को 25000 की राशि लैपटाप खरीदने के लिए मिल रही है l कार्यक्रम का संचालन एस एस खान ने किया, आभार प्राचार्य मनीष यादव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव ने माना l
0 टिप्पणियाँ