12 वर्षीय बालक कुएं में गिरा

 पानी डुबने से मौत, 



-----------------------------

      खातेगांव 

खातेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पायली के खेत स्थित एक कुएं में 12 वर्षीय बालक के कुएं में गिरने के बाद पानी में डूबने से मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है बालक का शव कुएं में तैरता हुआ देखे जाने पर पड़ोसी ने परिजनों को खबर की तब शब को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी उपनिरीक्षक आर सी बिल्लोरे मौके पर पहुंचे और पंचनामा तैयार किया


मृतक के पिता किशोर पिता बरजोर सिंह राठौर जाति कोरकू को उम्र 45 साल निवासी ग्राम पायली ने पुलिस को बताया की

मैं ग्राम पायली रहता हूँ तथा खेती करता हूँ एवं खेत पर टप्पर बनाकर परिवार सहित

रहता हूँ। मेरे दो लड़के बड़ा राजेश है तथा छोटा कपिल था एवं एक लड़की दुर्गा है। मेरे खेत के आसपास दूसरे खेत वालो के भी टप्पर बने है। कल दिनांक 22.09.2020 को शाम करीब 05.00 मेरा लड़का कपिल

घर से बाहर खेलने के लिए गया था जब देर शाम तक मेरा लड़का कपिल घर पर नही आया तो मैने मेरे लड़के की तलाश आसपास,संभावित स्थानो एवं रिस्तेदारी में की रात को कोई पता नही चला। फिर आज

दिनांक 23.09.2020 को सुबह करीब 10 बजे मेरे टप्पर के पास रहने वाले किरण कोरकू ने मुझे घर आकर बताया कि तेरे लड़के कपिल की लाश तेरे कुंए में तैर रही है तो घर से मैं ,मेरी पत्नि ललिता बाई लड़का राजेश और लड़की दुर्गा चारो मेरे कुंए पर गए तो देखा कि मेरे लड़के कपिल की लाश कुंए में तैर रही थी जहा पर आसपास रहने वालो लोगो की भीड़ इक्ठठा हो गई थी। फिर किसी ने 100 डायल नम्बर

गाड़ी को फोन लगाया जो गाड़ी मौके पर आई और लोगो की सहायता से कपिल की लाश को कुंए से बाहर निकाली और पिकप गाड़ी से सरकारी अस्पताल लाए मेरे लड़के कपिल की मौत मेरे कुंए के पानी में डुबने से हुई है। मैं थाने पर सूचना करने आया हूँ सूचना करता हूँ कार्यवाही की जावे। उपरोक्त सूचना पर मर्ग मुसतफा का पाया जाने से मर्ग सदर का कायम कर जांच में लिया गया। श्रीमान एसडीएम महोदय खातेगांव की ओर सूचनार्थ प्रेषित है।