हाईवे डकैती गिरोह का पर्दाफाश
15 करोड के मोबाईल फोन जप्त
देवास ब्यूरो चीफ आनंद ठाकुर (919009246030)
देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयालसिंह के मार्गदर्शन मे पुलिस को निरंतर बड़ी सफलताओं के उपहार मिल रहे हैं । ऐसी ही एक बड़ी सफलता को एसपी ने पुलिस परेड ग्राउंड पर पत्रकार वार्ता मे साझा किया ।
अपराध का खुलासा : - थाना टोंकखुर्द के अपराध कमाक 172 / 2020 दिनाक 20.07.2020 करीब 04 लाखएवं अपराध क्रमांक 183/20 दिनांक 21.07.2020 करीब 35 लाख कीमत को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवास डा ० शिवदयालसिंह एक विशेष टीम गठित की गई । टीम में सायबर . CCTV एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर विभिन्न शहरों में पूणे.मुम्बई.इन्दौर , भोपाल एवं अन्य शहरों में रेड दी गई । अन्य राज्यों जैसे आन्ध्रप्रदेश ,,तेलंगाना.मुम्बई आदि राज्यों की पुलिस के सहयोग से अन्तर्राज्यीय हाईव डकैती गिरोह का पर्दाफाश किया गया । जप्तशुदा सामग्री की अनुमानित कीमत 16 करोड़ बताई जा रही है ।
एम आय शी ओमी कम्पनी के मोबाइल फोन 7663 नग, कीमत 9 करोड़ 85 लाख, अन्य कंपनी के मोबाइल फोन 2687 नग,कीमत 4 करोड़ 98 लाख, दो आयशर वाहन ,2 ट्रक,1कार कीमत एक करोड़ सहित कुल 16 करोड़ का माल जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
तरीका वारदात : - मुख्य सरगाना राम गाडे जो कि एक साफ्टवेयर इंजीनियर है और IMEI स्वेप करने का मास्टर माइंड है ।यहइन्दौर मुम्बई शहरों में अपना करोबार संचालित कर रहा है । यह मोबाईल IMEI स्वेप करके अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में सप्लाई करता है । जिसकी और अधिक जांच की जा रही है । गिरफ्तार आरोपियों के नाम : - 01 राम गाडे पिता गौरख गाडे 26 साल जाति मराठा निवासी बीड पूणे महाराष्ट्र ,02.अंकित झांझा पिता राजाबाबू झांझा उम 25 साल जाति कंजर निवासी धानीघाटी थाना हाटपीपल्या , जिला देवास,03. रोहित झाला पिता भूरिया झाला 25 साल जाति कंजर निवासी चिड़ावद थाना टोकखुर्द
उक्त आरोपीयो के पूर्व में थाना टोकखुर्द , हाटपीपल्या ( मध्यप्रदेशाएत अन्य राज्यों के विभिन्न थानो मे अपराध पंजीबद्ध हैं । जिनकी जानकारी निकाली जा रही है । जिसमें करीब 01 दर्जन से अधिक नामजद आरोपी हैं ।
सराहनीय कार्य : - उक्त सराहनीय कार्य में किरण कुमार शर्मा उप पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी । थाना बैंक नोट प्रेस प्रभारी निरीक्षक मुकेश ईजारदार , थाना विजयगंज मण्डी प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन , सायबर सेल आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर ,उप निरीक्षक कुसुम गोयल , थाना टोंकखुर्द , आरक्षक आलोक चंदेल , आरक्षक राकेश गुर्जर , आरक्षक सजय मालवीय , आरक्षक विशाल हाडा , आरक्षक सुभाष बोडना थाना विजयगंज मण्डी , आरक्षक जितेन्द्र गोस्वामी , थाना औ क्षेत्र , आरक्षक यशंवत सिंह तोमर थाना नाहरदरवाजा , आरक्षक शिवकुमार , आरक्षक महेन्द्र राव , सैनिक भगवान सिंह थाना बैंक नोट प्रेस एवं सायबर सेल आरक्षक सविता चौहाना , आरक्षक गीतिका कानूगगों का सराहनीय योगदान रहा । उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा भी की गई ।
0 टिप्पणियाँ