नव विवाहिता की मायके मे संदिग्ध परिस्थिति में मौत,

----------------------------

       खातेगांव 


24 वर्षिय एक नवविवाहिता की मायके मे संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत होने का मामला सामने आया है!


पुलिस के मुताबिक हरणगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पटरानी में 24 वर्षीय एक नवविवाहिता साइना पति मेहबूब शेख हरदा की उनके मायके पटरारी मे जलने के बाद संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा पुलिस ने मर्ग कायम किया है जांच के बाद ही खुलासा होगा कि साइना की मौत किन परिस्थिति में हुई साइना की मायके में मौत पर भी सवाल खड़े हुए हैं!