शहीद भगत सिंह अमर रहे अमर रहे

         



संवाददाता राहुल जाट

  हंडिया में जिले के युवाओं द्वारा शहीद भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष में हंडिया बस स्टैंड चौराहा का नाम शहीद भगत सिंह चौराहा रखा जाए एवं शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाए इसके संबंध में तहसीलदार महोदय को हरदा विधायक एवं कृषि मंत्री श्री कमल जी पटेल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सोपते समय संतोष जी गोलिया,शांति कुमार जेसानी, सुभाष जी शर्मा,सतनारायण जी सिरोही,दिनेश लेगा,राम इनानिया,विजय जेवल्या ,सुदीप बेड़ा,ओम घटियाला,सोनू बढ़ियार, राजू रिणवा,धर्मेंद्र जाजड़ा,अनिल सिरोही,संतोष जानी,गोविंद घटेला,दीपक सिरोही,लवली बेड़ा,अमन चवेल एवं सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित हुए