कोरोना कॉल के चलते घरों में ही मनाए जाएंगे सभी उत्सव, प्रशासन ने दी सख्त हिदायत
नगर में भ्रमण नहीं करेंगे ताजिए और ना ही होगी सार्वजनिक स्थानों गणेश उत्सव की स्थापना
कोरोना के नियमों का सभी को सख्ती से पालन करना होगा अनिवार्य एडिशनल एसपी ने ली उत्सव समिति व मोहर्रम कमेटी की बैठक
--------------------------------
खातेगांव /कन्नोद
अनिल उपाध्याय
हर वर्ष गणेश उत्सव एवं अन्य पर्वों की धूम और उत्साह चारों ओर नजर आता है बच्चों की टोली हो या बुजुर्गों का उत्साह देखते बनता है त्योहारों के पूर्व से ही तैयारियां शुरू हो जाती है! लेकिन, इस बार कोरोना के चलते सभी दूर यह रौनक गायब है। कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा गाड़ी नियम लागू कर गाइडलाइन बनाई गई है उसी के तहत सभी को अपने धार्मिक पर्व मनाना होंगे
सरकार
इन नियमों को करना
मोहर्रम | मोहर्रम की शुरुआत 21 गणेश चतुर्थी | 10 दिवसीय गणेश
गाइडलाइन के तहत सार्वजनिक आयोजनों पर प्रशासन ने होगा पालन
अगस्त से होगी। इसमें 6 दिन तक उत्सव की शुरुआत इस बार 22
रोक लगा दी है। नतीजतन मोहर्रम पर इस बार बाजार में न - एक ही स्थान पर किसी भी प्रकार की अलग-अलग चौकियां धुलेंगी। सातवें अगस्त से होगी। कोरोना काल में इस
ताजिए उठेंगे और न ही गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक स्थलों भीड़ इकठ्ठी नहीं होना चाहिए।
दिन मेहंदी की रस्म होगी। आठवें बार गणेश पंडाल नहीं सजेंगे और न
पर प्रतिमाओं की स्थापना होगी। इतना ही नहीं डोल ग्यारस
• धार्मिक जुलूस, अखाड़ों पर पूर्ण प्रतिबंध
दिन अलम निकलेंगे, इसमें 5 लोग घट स्थापना होगी, जबकि पूरे साल
व अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले चल समारोह, झूले रहेगा।
शामिल होंगे। अगले दिन ताजियों का लोगों को गणेश उत्सव का इंतजार
झांकियां भी नहीं निकल सकेंगे। सभी त्योहार सांकेतिक रूप
• पांच से ज्यादा व्यक्ति एक जगह पर
जुलूस निकलता है, लेकिन इस बार रहता है। हर बार 10 से 15 मुख्य
से पारंपरिक तरीके से घर पर ही मनाएं।
इस संबंध में शनिवार और रविवार को थाने में हुई शांति
इकट्ठे नहीं हो सकते हैं, उसमें भी सोशल
ताजिए सार्वजनिक रुप से मार्ग पर स्थानों पर मिट्टी के गणेश जी की
बाहर नहीं आएंगे, न ही नगर भ्रमण विराट प्रतिमाएं स्थापित होती हैं। 10
समिति की दो अलग-अलग बैठक में एडिशनल एसपी
डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन करना होगा।
मास्क लगाना और सैनेटाइजर की
करेंगे, सिर्फ परंपरा अनुसार रस्म दिवसीय धार्मिक आयोजन होता है।
सूर्यकांत शर्मा ने गणेश उत्सव समिति आयोजकों और मोहर्रम
व्यवस्था करना होगा।
अदायगी होगी और कर्बला मैदान इस बार शासन के निर्देशों के अनुसार
कमेटी के सदस्यों को जानकारी दी। एसडीओपी ब्रजेश सिंह
पर होने वाले पारंपरिक आयोजन भी यह 10 दिवसीय पर्व भी घरों में ही
कुशवाह, नायब तहसीलदार अविनाश सेनानिया, थाना प्रभारी
- हर वर्ष के नियम इस वर्ष नहीं चलेंगे।
यहां नहीं होंगे। मनेगा।
वीपी शर्मा भी मौजूद थे। कोरोना महामारी को देखते हुए मप्र
• कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन
शासन के जारी निर्देशों के अनुसार कलेक्टर के संशोधित करने पर आपराधिक मामला दर्ज किया
डोल ग्यारस व अनंत चतुर्दशी : 29 अगस्त को ढोल ग्यारस और 1 सितंबर
आदेश के पालन में आगामी मोहर्रम पर्व, गणेश उत्सव, डोल
को अनंत चतुर्दशी है। दोनों ही दिन भगवान की चलित झांकियों से लेकर
ग्यारस, अनंत चतुर्दशी आदि पर्वो को लेकर हुई इस बैठक • सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की सामाजिक एवं थार्मिक आयोजन होते हैं। इस अवसर पर न केवल शहरी,
में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शासन-प्रशासन मूर्तियों व ताजिए आदि स्थापित नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। लेकिन,
द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं आम जन के किए जा सकेंगे।
इस बार झांकियां नहीं निकलेंगी और न ही लोग इकट्ठे हो पाएंगे। नगर में डोल
स्वास्थ्य, सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था एवं -नियमों का उल्लंघन करने वालों पर देखने के लिए आसपास के लोग भी आते हैं। मुख्य बाजार में डोल ग्यारस पर
शांति सुरक्षा बनाए रखने के लिए नियमों का पालन कड़ाई से
सख्त कार्रवाई होगी।
अलग ही रौनक रहती है, लेकिन इस बार यहां रौनक नहीं दिखेगी, क्योंकि
सुनिश्चत करने की हिदायत दी गई।
सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
:
जाएगा।
0 टिप्पणियाँ