राजवाड़ा पर शुरू हुआ 'वैदिक गणेश' बिक्री केंद्र, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सांसद शंकर लालवानी का बड़ा कदम


मिट्टी, गोबर से बने वैदिक गणेश

चीन पर निर्भरता कम करने के प्रयास

प्रधानमंत्री ने मन की बात में किया था इको फ्रेंडली गणेश का ज़िक्र

ऑनलाइन भी होगी बिक्री



संवाददाता 

आनंद ठाकुर

इंदौर✍ देवास



सांसद शंकर लालवानी स्वदेशी के मन्त्र को साकार करने में लगे हैं। स्वदेशी 'सांसद राखी' के बाद अब लालवानी ने इको फ्रेंडली 'वैदिक गणेश' के बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया है। ये गणेश प्रतिमाएं पर्यावरण के अनुकूल है और मिट्टी, गोबर से इसे बनाया गया है। साथ ही इसमें तुलसी के बीज, गंगाजल डालकर शास्त्रोक्त तरीके से बनाया गया है। 


सांसद लालवानी ने 'वैदिक गणेश' बिक्री केंद्र के शुभारंभ पर कहा कि ये गणेश वैदिक तरीके से बनाए गए हैं और पूर्णतः पर्यावरण के अनुकूल हैं। इनमें मिट्टी, गोबर के अलावा प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया गया है।


सांसद ने कहा कि इन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी घर पर ही गमले में या बगीचे में किया जा सकता है और बाद में पौधों के रुप में श्रीगणेश का आशीर्वाद मिलता रहेगा।


यूं तो सांसद शंकर लालवानी पिछले कई वर्षों से मिट्टी के गणेश बनवाते आ रहे हैं लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'मन की बात' कार्यक्रम में पर्यावरण को बचाने के लिए मिट्टी की इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा का आह्वान किया था जिसके बाद सांसद ने बड़े स्‍तर पर इस कार्यक्रम की तैयारी की है। 


ये प्रतिमाएं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा बनाया गया है तथा गणेश प्रतिमा बनाने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि इससे उनकी भी आय हो सके। 


लोक सांस्‍कृतिक मंच के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं को गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण एकता मेहता ने दिया वहीं इस अभियान में सतीश शर्मा, पंकज फतेहचंदानी, विशाल गिदवानी, बंटी गोयल, कमल गोस्‍वामी, नरेश फुंदवानी, कपिल जैन एवं कृष्‍णकांत व्‍यास का विशेष सहयोग रहा