हरदा यातायात थाने में पदस्थ महिला सूबेदार ने कोरोना को परास्त किया।


 ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंची यातायात थाने तो स्टाफ ने पुष्प गुच्छ व तालि बजाकर किया स्वागत

संवाददाता राहुल जाट

  हरदा यातायात थाने में पदस्थ महिला सूबेदार वर्षा गौर कि विगत दिनों सैंपल कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड़ केयर सेंटर जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया था जिसके बाद वे स्वस्थ होकर 7 दिन होम आईशोलेशन मे रही आज जब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद यातायात थाने में पुन: ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंची तो ड्यूटी जॉइन करने पहुंची तो यातायात थाना प्रभारी एस पी सिंह बघेल और थाना स्टाफ द्वारा सूबेदार को पुष्प गुच्छ और ताली बजाकर स्वागत किया गया इस दौरान उन्होंने कहा किसी को भी सामान्य रूप से सर्दी खांसी सांस लेने में परेशानी हो तो तत्काल चिकित्सक से चेकअप करवा कर इलाज ले हमेशा मास्क का प्रयोग करें सोशल डिक्टेशन का पालन करें।


  अब जिले में कोरोना की चपेट में अधिकारी कर्मचारी भी आने लगे हैं विभागीय तौर पर पुलिस विभाग इससे ज्यादा प्रभावित होने लगा है अभी तक लगभग डेढ़ दर्जन पुलिस अधिकारी कर्मचारी इसकी चपेट में आ चुके हैं।