हरदा के लिए कुछ भी करेगा

जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्य ने श्रम दान करके गड्ढे भरे शासन से मांग की थी नही सुनने पर खुद ने ही गड्ढे भरे हमने



संवाददाता राहुल जाट

परशुराम चोक पर बड़े बड़े गड्ढे होने पर और सुनवाई नही होने पर यह कदम उठाया गया।


हरदा बारिश के चलते सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है हरदा से होशंगाबाद और खंडवा मार्ग बेहद जर्जर हो चुकी है इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़के खराब हो गई है वही शहर के भीतरी इलाकों मे सड़कों की हालत भी बेहत खराब हो चुकी है पिछले दिनों नगर पालिका ने जिन प्रमुख चौक चौराहे पर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके गड्ढों को भरने का कार्य किया था वह इस बारिश में फिर से पहले जैसी स्थिति में पहुंच चुके हैं इस संबंध में जमना जैसानी फाउंडेशन द्वारा विभागों को सूचना देकर गड्ढों से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए दुरस्त करने का आग्रह किया था काफी दिनों के बाद भी जब इन गड्ढों को नहीं भरा गया तो फाउंडेशन के सदस्यों ने स्वयं ही मटेरियल लाकर गड्ढों को भरने का कार्य किया श्रमदानियो के इस कार्य की शहर में काफी प्रशंसा भी की जा रही है।