आष्टा ब्रेकिंग्   मोबाईल की दुकान में एक विकलांग युवक ने लगाई फाँसी अज्ञात



संवाददाता संजय जोशी

कारणों के चलते लगाई पिछली रात फाँसी  युवक करीब 16 17 वर्षो से आष्टा बस स्टेण्ड पर दुकानों पर बैठता था  । हँसमुख मिलनसार युवक ने क्यो लगाई फाँसी आष्टा पुलिस जांच में जुटी कर रही है तफतीश   कब से काम कर रहा था युवक ?कहा का रहनेवाला है ?,क्या करता था ? इसके साथ रात को और कौन कौन लोग थे? दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी जुटा रही है जानकारी?बताया जा रहा है कि युवक आष्टा के पास उदानाखेड़ी का रहने वाला है , कई सालों से आष्टा बस स्टैंड पर ही रहता था  ,दूकान में सोने के बाद भी कभी किसी समान को हाथ नही लगाता था ।लोगों का काफी भरोसा था उस पर ।किन्तु युवक ने किन कारणों के चलते मौत को गले लगाया  ये पुलिस के लिए जाँच का पहलू है। फिलहाल युवक के परिजनों को सूचना करदी है ।