पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गॉधी की जयंती पर करीब 50 कम्पयूटर दक्ष युवाओ का हुआ सम्मान।

आष्टा - आज का डिजीटल युग पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गॉधी जी की दूरगामी सोच का परिणाम हैं। स्व0 राजीव गॉंधी जी भारत के पहले पायलेट प्रधानमंत्री थे। तकनीक से जुड़ी हुई हर दक्षता को उन्होने देश औेर दुनिया के उच्च वर्ग से भारत के आम आदमी को उपलब्ध करवाई। देश के 18 वर्ष के युवाओ को जहॉ उन्होने मताधिकार का अधिकार उपलब्ध करवायॉ, वही संविधान में 73वॉ एवं 74वॉ संशोधन कर नगरीय निकाय और पंचायतो में युवाओ को प्रतिनिधित्व दिया, ताकि वह अपने नगर व गांव का विकास कर सके। साथ ही स्व0 राजीव गांधी देश में कम्प्युटर क्रांति को लेकर आये, जिसके फलस्वरूप लाखों युवाओ को वर्षो से देश व दुनिया में रोजगार मिल रहा है। कम्प्युटर जैसे रोजगार सृजन कर बेरोजगारी को दूर करना ही उनका मूल उद्देश्य था। उनकी इसी दूरदृष्टि ने देश को नई उॅचाईयॉ दी। देश के प्रत्येक युवा के लिये वह प्रेरणास्त्रोत है। उक्त आशय के उद्गार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने राजीव गॉधी जी की जयंती पर व्यक्त किए। कैलाश परमार मित्र मंडल द्वारा कम्प्युटर के माध्यम से ऑन-लाईन कियोस्क सेंटर के कम्पयूटर दक्ष, इंजीनियर, आई.टी. विशेषज्ञ करीब 50 युवाओ का सम्मान किया गया। ये युवा आष्टा नगर में शासन की विभिन्न योजनाओ एवं रोजगान्नमुखी ऑन-लाईन सेवाऐ एवं आईटी व इंजीनियरिग क्षैत्र में प्रदाय कर रहे हैं। नगर के कम्प्युटर दक्ष विशेषज्ञो का सराहनीय प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह भेंट कर व पुष्प माला 
पहना कर स्वागत सम्मान किया गया। कम्प्युटर के माध्यम से युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवा रहे किशोरी कुशवाह, हरिओम कटारिया, रवि श्रोत्रिय इंजी0 शुभम शर्मा, राज परमार, इंजी0 आकाश परमार, इंजी0 राहुल विश्वकर्मा, सूरज यादव, राहुल सैन, अभिषेक झंवर, अमित रूणवाल,पंकज मुकाती, शैलेन्द्र बैरागी, मनीष साधवानी, रवि विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, बलराम कुशवाह, राहुल जैन, राहुल मेवाडा, कमलेश राजपूत, राम पाटीदार, मनीष जैन, शुभम शर्मा, पंकज यादव, शरद सौलंकी, अरबाज खान आदि का सम्मान पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व नपाउपाध्यक्ष खालिद पठान, जिला कांग्रेस महामंत्री प्रदीप प्रगति, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौहान, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष बापूलाल मालवीय, पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह, सुभाष नामदेव, सईद टेलर, राजेन्द्र जैन, शैलेष राठौर, अनिल धनगर, कांग्रेस नेता सुनील कटारा, सुनिल प्रगति, योगेन्द्र ठाकुर, चेतन सिंह ठाकुर, प्रेम मेवाडा पटारिया, लखन सिंह ठाकुर, राजेश सौलंकी, श्रीमति हेमलता चौहान, राधाकृष्ण धारवां एडवोकेट, गणेश प्रसाद शर्मा, मसूद खान, सुरेन्द्र परमार एडवोकेट, वीरेन्द्र परमार एडवोकेट, जितेन्द्र साहू, शंकर सक्सेना, शंकर बोडाना, जवालसिंह, पल्लव जैन एडवोकेट, बहादुर सिंह ठाकुर, रामपाल बरकने, लाड सिंह परमार, फूल सिंह मेवाडा, सौभाल सिंह परमार, संतोष मालवीय, अफसर मंसूरी, गगन तिवारी, आदि लोगो ने किया। आभार अनिल धनगर ने व्यक्त किया।