नेमावर नगर परिषद 25 हजार से कम आबादी वाले शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जिले में चौथे स्थान पर रहा, 


कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं नगर वासियों के सहयोग से हासिल किया लक्ष्य:CMO कचोले 

-----------------------------------

            अनिल उपाध्याय 

               खातेगांव 

भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण में नेमावर परिषद 25 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देवास जिले में चौथे स्थान पर रहा! 

संयुक्त संचालउज्जैन संभाग सुरेश रेवाल के मार्गदर्शन में कलेक्टर चंद्रमौली के नेतृत्व में CMO हरिओम कचोले कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं नगर वासियों के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी निभाते हुए लगातार प्रयास वरिष्ठ अधिकारियों के सतत मॉनिटरिंग के फल स्वरुप स्वच्छता सर्वेक्षण पर 2020 में देवास जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया !सीएमओ हरिओम कचोले ने बताया कि नगर में डोर टू डोर कचरा उठाया जा रहा है !इसमें नगर परिषद की पूरी सफाई टीम कर्मचारियों एवं नोडल अधिकारी देवेंद्र माझी सहित नगरवासी के सहयोग स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी निभाते हुए कार्य किया जिसका परिणाम आप सबके सामने हे! इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ ही गीले सूखे कचरे की भी अलग-अलग व्यवस्था की गई है! दुकानों परह भी डस्टबिन रखे हुए हैं इन सभी का नतीजा यह है कि नेमावर नगर परिषद को 25 हजार से कम आधे आबादी वाले शहरों में देवास जिले में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है!